सोमवार, 3 अगस्त 2020

सोने की चिड़िया (1958)

निर्देशन: शाहिद लतीफ
कहानी: इसमत चुगताई
अभिनय: नूतन, बलराज साहनी, तलत महमूद, धूमल
गायन: आशा भोसले, मोहम्मद रफी, तलत महमूद
गीत: साहिर लुधियानवी, कैफी आजमी
संगीत: ओ पी नय्यर


मुमताज ने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। इस फिल्म में मुमताज अन्य बच्चों के साथ एक गाने में दिखाई पड़ती है।

गीतः छुक छुक रेल चली



गाने के अन्त में मुमताज जब नूतन की ओर देखती है तब वे क्या सोच रही होगी...

आप पूरी फिल्म यूट्यूब पर देख सकते है।



सोने की चिड़िया के अलावा मुमताज तलाक (1958) और जमीन के तारे (1960) में एक-एक गाने में काम किया है। क्या आपने उसे देखा...

फिल्म:  तलाक (1958) 

निर्देशन: महेश कौल
अभिनय: राजेन्द्र कुमार, कामिनी कदम, 
गायन: आशा भोसले
संगीत: सी. रामचन्द्र

इस फिल्म में भी मुमताज एक गाने में अन्य बच्चों के साथ बैठी हुई है।



फिल्म: जमीन के तारे (1960)


निर्देशन: चन्दुलाल शाह
अभिनय: डेजी ईरानी, हनी ईरानी, मोतीलाल, आगा, अचला सचदेव, टुनटुन
गायनः मोहम्मद रफी, आशा भोसले, सुधा मल्होत्रा
संगीतः एस. मोहिन्दर

इस फिल्म के क्रेडिट्स में मुमताज का नाम है, लेकिन क्या आप ने इस फिल्म में मुमताज को देखा। 

पूरी फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें