शनिवार, 1 अगस्त 2020

मुमताज की मनपसन्द फिल्में


मुमताज ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है। इनमें से पाँच फिल्में जो मुमताज को पसंद है, वो है - खिलौना, आईना, आपकी कसम, तेरे मेरे सपने और हरे रामा हरे कृष्णा। खिलौना के लिए मुमताज को 1970 में फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिला। आपकी कसम, तेरे मेरे सपने और हरे रामा हरे कृष्णा मुमताज की सुपर हिट फिल्मे है। लेकिन एक अच्छी फिल्म होने के बावजूद आईना दर्शकों को पसन्द नहीं आई। उसकी वजह शायद यही है कि यह फिल्म भारतीय समाज को आईना दिखाने का प्रयास करती है। और बहुत लोगों को अपना चहेरा पसन्द होता है, खासकर जब चहेरा बहुत ज्यादा भयानक और धिनौना हो।

 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें